Posts

Showing posts from March, 2018

मोदी ने किया देश को बर्बाद II Focus Samachar

Image
https://www.focussamachar.com/manmohan-singh-attacks-modi/ Focus Samachar, New Delhi  पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था, आतंकवाद रक्षा और विदेश नीति को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है I मनमोहन सिंह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था I लेकिन 2 लाख लोगों को भी नौकरी नहीं मिली I पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी पर भड़के II Focus Samachar कांग्रेस के 84 वे महाधिवेशन में सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को बिल्कुल चौपट कर दिया है I नोटबंदी और सही ढंग से जीएसटी को लागू नहीं किए जाने के कारण बहुत से लोगों की नौकरियां चली गई है और कारोबार में लोगों को नुकसान पहुंचा है I Focus Samachar पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 6 साल में किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही इसके लिए देश की विकास दर कम से कम 12 फ़ीसदी होनी चाहिए I जो कि अकल्पनीय है ऐसे में उनकी यह घोषणा भी जुमला टाइप वादा है I उन्होंने कहा कि ज

यहां धड़ल्ले से चल रहे हैं 500 – 1000 के पुराने नोट II Focus samachar

Image
https://www.focussamachar.com/old-500-1000-indian-currency-notes-buyers/ Focus Samachar, New Delhi  यह पिछले दिनों की चंद सुर्खियाँ हैं पुराने 500 और 1000 के नोटो को प्रतिबंधित करने के सवा साल बाद भी आखिर यह कहां से आ रहे हैं? और कहां ले जाए जा रहे हैं? और क्यों लेकिन अभी तक जांच एजेंसियां इन का स्त्रोत नहीं बता पा रही है? दरअसल नेपाल ही एकमात्र देश है जहां भारतीय करेंसी को भी मान्यता मिली हुई है I लेकिन दोनों सरकारों के बीच करेंसी एक्सचेंज पर आज तक समझौता नहीं हो पाया है I केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पिछले दिनों कहा था कि नेपाल से भी जल्दी पुराने नोट वापस मंगाए जाएंगे उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने इस बारे में एक कमेटी बनाई थी जिसकी रिपोर्ट अभी सरकार को नहीं मिली है I कमेटी को बताना था कि कितनी भारतीय करेंसी अभी भी नेपाल में चल रही है I और इसे कैसे बदला जा सकता है जिससे कि सिर्फ वास्तविक करेंसी ही भारत में आए ना कि काला धन I केंद्रीय वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव अनुराग अग्रवाल ने कहां इस पर काम अभी चल रहा है I सुप्रीम कोर्ट ने दी आधार मामले में