मोदी ने किया देश को बर्बाद II Focus Samachar

https://www.focussamachar.com/manmohan-singh-attacks-modi/

Focus Samachar, New Delhi पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था, आतंकवाद रक्षा और विदेश नीति को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है I मनमोहन सिंह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था I लेकिन 2 लाख लोगों को भी नौकरी नहीं मिली I
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी पर भड़के II Focus Samachar
कांग्रेस के 84 वे महाधिवेशन में सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को बिल्कुल चौपट कर दिया है I नोटबंदी और सही ढंग से जीएसटी को लागू नहीं किए जाने के कारण बहुत से लोगों की नौकरियां चली गई है और कारोबार में लोगों को नुकसान पहुंचा है I
FOCUS SAMACHAR
Focus Samachar
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 6 साल में किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही इसके लिए देश की विकास दर कम से कम 12 फ़ीसदी होनी चाहिए I जो कि अकल्पनीय है ऐसे में उनकी यह घोषणा भी जुमला टाइप वादा है I उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और वहां स्थिति खराब होती जा रही है I मोदी सरकार जम्मू कश्मीर के मुद्दे को भी सही ढंग से संभाल नहीं पाई हैI
सुप्रीम कोर्ट ने दी आधार मामले में बड़ी राहत II Focus Samachar
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्ति केंद्रित विदेश नीति पर अमल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार बड़े देशों के साथ भारत के संबंधों को संभाल नहीं पाई है I और विदेश नीति दिशाहीन हो चुकी है I उसने यह भी आरोप लगाया कि सरकार पाकिस्तान, चीन और दूसरी चुनौतियों से निपटने में भी नाकाम रही है I
Focus Samachar
Focus Samachar
पार्टी के 84वें महाधिवेशन में विदेश नीति पर पेश प्रस्ताव में पंडित जवाहरलाल नेहरू इंदिरा गांधी राजीव गांधी और नरसिंह राव के समय की विदेश नीति की तारीफ करने के साथ मोदी सरकार की विदेश नीति पर जमकर निशाना साधा गया I पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा की ओर से पेश प्रस्ताव में कहा गया है विदेश नीति सदा मजबूत राष्ट्रीय सहमति के साथ तालमेल बैठा कर चलती है I
यहां धड़ल्ले से चल रहे हैं 500 – 1000 के पुराने नोट II Focus samachar
दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा सरकार ने इसे बाधित कर दिया और गलत सलाह पर आधारित उसके कदमों ने राष्ट्रीय सहमति को खराब किया है I कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार बड़े देशों के साथ संबंधों को सही ढंग से नहीं संभाल पाई है I उसकी विदेश नीति को लेकर भ्रम की स्थिति है I अंतरराष्ट्रीय संबंधों को लेकर दुनिया आज व्यापक संक्रमण के दौर से गुजर रही है यह दौर अनिश्चितताओं से भरा है और इसमें प्रत्याशी बदलाव आने वाले हैं I

इससे हमारी विदेश नीति के सामने जटिल चुनौतियां आ गई है I तेजी से बदलते औ

Comments

Popular posts from this blog

यहां धड़ल्ले से चल रहे हैं 500 – 1000 के पुराने नोट II Focus samachar