यहां धड़ल्ले से चल रहे हैं 500 – 1000 के पुराने नोट II Focus samachar

https://www.focussamachar.com/old-500-1000-indian-currency-notes-buyers/

Focus Samachar, New Delhi यह पिछले दिनों की चंद सुर्खियाँ हैं पुराने 500 और 1000 के नोटो को प्रतिबंधित करने के सवा साल बाद भी आखिर यह कहां से आ रहे हैं? और कहां ले जाए जा रहे हैं? और क्यों लेकिन अभी तक जांच एजेंसियां इन का स्त्रोत नहीं बता पा रही है?
दरअसल नेपाल ही एकमात्र देश है जहां भारतीय करेंसी को भी मान्यता मिली हुई है I लेकिन दोनों सरकारों के बीच करेंसी एक्सचेंज पर आज तक समझौता नहीं हो पाया है I केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पिछले दिनों कहा था कि नेपाल से भी जल्दी पुराने नोट वापस मंगाए जाएंगे उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने इस बारे में एक कमेटी बनाई थी जिसकी रिपोर्ट अभी सरकार को नहीं मिली है I
कमेटी को बताना था कि कितनी भारतीय करेंसी अभी भी नेपाल में चल रही है I और इसे कैसे बदला जा सकता है जिससे कि सिर्फ वास्तविक करेंसी ही भारत में आए ना कि काला धन I केंद्रीय वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव अनुराग अग्रवाल ने कहां इस पर काम अभी चल रहा है I
सुप्रीम कोर्ट ने दी आधार मामले में बड़ी राहत II Focus Samachar
नेपाल में यह खेल 90 फ़ीसदी कमीशन पर चल रहा है यानी एक हजार के नोट के बदले केवल 100 रुपए ही दिए जा रहे हैं रुपए नेपाली करेंसी में दिए जाते हैं I जिसके बदले लोग सामान्य सोना ख़रीद कर भारत ला रहे हैं वहीं कुछ लोग नोटों के बदले 5 से 10 वीं सदी लेकर कैसीनो में खर्च कर देते हैं I
Focus Samachar
Focus Samachar
केंद्र सरकार ने अभी तक यह नहीं बताया कि आरबीआई के पास कितनी पुरानी करेंसी वापस आई है I लेकिन आरबीआई के पिछले माह जारी आंकड़ों के अनुसार 23 फरवरी 2018 तक 17.82 लाख करोड़ रुपयों की करेंसी चलन में आ गई है I 8 नवंबर 2016 को पुरानी करेंसी प्रतिबंधित किए जाते तक देश में 17.97 लाख करोड रुपए की करेंसी चलन में थी I
3 मार्च 2018 गुरुग्राम में 50 लाख रुपए के पुराने नोट बरामद
17 जनवरी 2018 कानपुर में 97.7 करोड रुपए की पुरानी करेंसी जप्त
9 दिसंबर 2017 गुजरात के भरूच में 50 करोड रुपए की पुरानी करेंसी बरामद
7 नवंबर 2017 दिल्ली में 36 करोड रुपए की पुरानी करेंसी पकड़ी गई

Comments

Popular posts from this blog

मोदी ने किया देश को बर्बाद II Focus Samachar